छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाबिलासपुरराजनीतिरायपुर

बड़ी खबरः बसपा के विधानसभा अध्यक्ष सहित तीन पर निष्कासन की कार्रवाई, बसपा जिलाध्यक्ष ने अपनाया कड़ा रवैया

जांजगीर-चांपा। बसपा से बड़ी खबर सामने आई है, जहां जांजगीर विधानसभा अध्यक्ष ईतवारी खूंटे, विधानसभा प्रभारी मेलाराम कर्ष और जिला कोषाध्यक्ष दिलीप कश्यप को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है। यह कार्रवाई बसपा के जिलाध्यक्ष डॉ. रोहित डहरिया ने की है। इसके पहले बसपा के विधानसभा अध्यक्ष ने मीडिया में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आज गांधी जयंती के दिन सामूहिक इस्तीफे का ऐलान किया था, जिसे जिलाध्यक्ष ने गंभीरता से लिया है।

आपकों बता दें कि बसपा ने जांजगीर चांपा विधानसभा सीट से राधेश्याम सूर्यवंशी को अपना प्रत्याशी बनाया है, लेकिन इसे लेकर बसपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में बेहद नाराजगी है। इसके पहले राधेश्याम सूर्यवंशी को प्रत्याशी बनाए जाने से नाराज होकर बसपा के जिला उपाध्यक्ष लखनलाल साहू, जिला कोषाध्यक्ष दिलीप कश्यप, विधानसभा प्रभारी मेलाराम कर्ष, विधानसभा उपाध्यक्ष मनीष कर्ष, विधानसभा कोषाध्यक्ष बालमिकी राठौर, सेक्टर अध्यक्ष अरूण साहू, विजय मनहर, सुरेश बर्मन, गुलशन भारद्वाज व सोहन कश्यप ने अपना इस्तीफा पत्र बसपा के जिलाध्यक्ष डॉ. रोहित डहरिया को भेजा था। वहीं सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष ईतवारी खूंटे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सामूहिक इस्तीफा का ऐलान किया था। इसे गंभीरता से लेते हुए बसपा के जिलाध्यक्ष डॉ. रोहित डहरिया ने अनुशासनहीनता मानते हुए पार्टी विरोधी कार्य करने को लेकर उक्त कार्रवाई की।