एनसीसी कैडेटों ने निकाली स्वच्छता सायकल रैली, हाईस्कूल मैदान में हुआ नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन
जांजगीर-चांपा। सीजी एनसीसी बटालियन कोरबा के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रियदर्शन चौधरी के निर्देशन एवं एनसीसी अधिकारी सेकंड ऑफिसर दिनेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में शाउमा वि क्रमांक 1 जांजगीर ट्रूप नंबर 325 में स्वच्छता ही सेवा 2023 के तहत एनसीसी कैडेट्स द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इसके तहत कैडेटों द्वारा गांधी जयंती को चौक चौराहों एवं हाईस्कूल मैदान में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। साथ ही नारे के साथ हाई स्कूल से बीटीआई चौक एवं कचहरी चौक तक सायकल रैली निकाली। प्रथम वर्ष के कैडेटों द्वारा पोस्टर का भी निर्माण किया गया। बीईओ विजय लहरे ने कैडेटों के अभियान की प्रशंसा की। उन्होंने कैडेटों को बताया स्वच्छता से ही गांधी जी के सपनों का भारत बन सकता है। स्वच्छता से ही देश का संपूर्ण विकास संभव है।एनसीसी अधिकारी चतुर्वेदी ने नागरिकों को स्वच्छता ही सेवा अभियान की जानकारी दी। उन्होंने बताया स्वच्छता सिर्फ शासन प्रशासन का कार्य नहीं अपितु हर नागरिक की व्यक्तिगत नैतिक जिम्मेदारी है। अंत में कैडेटों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गई। सायकल रैली में सभी कैडेट्स शामिल हुए। नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कैडेट मिहिर, हुलेश्वर, नागेश, वर्धमान, कृष, नीतीश, देव, सुरेंद्र, समीर, भूपति के द्वारा किया गया। इस दौरान विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य बी पारिया, गट्टानी स्कूल की प्राचार्य भगत मैडम एवं आम नागरिकों के साथ विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।