छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाराजनीतिरायपुर

अब गरीब तबके के विद्यार्थी भी निःशुल्क कोचिंग लेकर प्रतियोगी परीक्षा में आजमा सकते हैं किस्मतः इंजी रवि पाण्डेय

जांजगीर-चांपा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना का शुभारंभ किया है। इसका स्वागत करते हुए प्रदेश कांग्रेस के संयुक्त महासचिव इंजी. रवि पाण्डेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार, गांव, गरीब, किसान सहित सभी वर्ग के हित में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है, जिसका लाभ सभी वर्गों को मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार विद्यार्थियों की चिंता करते हुए पहले आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की शुरूआत की। उसके बाद आत्मानंद कॉलेज भी खोले जा रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अब स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना शुरू की है, जिसका लाभ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने एलन कैरियर इंस्टिट्यूट से एमओयू किया है, जिसके चलते सीएसआर मद से विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग दिया जाएगा। इंजी. पाण्डेय ने कहा कि इस योजना के तहत कक्षा 10वीं में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी तथा कक्षा 12वीं में अध्यनरत विद्यार्थी कोचिंग ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 146 विकासखंड मुख्यालयों में 150 कोचिंग सेंटर के माध्यम से राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा प्री- मेडिकल नीट तथा प्री-इंजीनियरिंग आईआईटी की बेहतर रूप से तैयारी के लिए कोचिंग प्रदान की जाएगी। इंजी. पाण्डेय ने कहा कि सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना से निश्चित तौर पर गरीब तबके बच्चे भी निःशुल्क कोचिंग लेकर नीट और इंजीनियरिंग परीक्षा में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं।