हथनेवरा गांव में रक्तदान व रक्त परीक्षण शिविर आयोजित, रक्तदाता क्रांति समूह व धरम ब्लड सेंटर का आयोजन
जांजगीर-चांपा। जीते जीते रक्तदान और जाते जाते नेत्र व देहदान की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से कार्यरत रक्तदाता क्रांति समूह व धरम ब्लड सेंटर चांपा के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम हथनेवरा में स्व. श्रीमती सतरूपा सिंह चंदेल की स्मृति में थैलीसिमिया एवं सिकलिंग मरीजो को समय पर रक्त उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रक्तदान व रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन हथनेवरा के चंदेल पारा स्थित हनुमान मंदिर में किया गया।
इस दौरान सरपंच श्रीमती मोनिका तूफान सिंह चंदेल, दिनेश चंदेल, महेश राठौर आदि ने स्व. श्रीमती सतरूपा सिंह चंदेल के छायाचित्र में माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया गया। अतिथियों ने कहा कि हमारे द्वारा किए गए एक यूनिट रक्तदान से कई जिंदगियो को बचाई जा सकती है। मौत से जूझ रहे लोगों को नया जीवनदान दिया जा सकता है। रक्तदान करने से हमारे स्वास्थ्य स्तर में सुधार होता है और पांच प्रकार की जांच निशुल्क में हो जाती है। रक्तदान की ओर कदम बढ़ाओ, जरूरतमंदों के जीवन में खुशियां लाओ का संदेश सभी रक्तदानियों को दिया गया। इस शिविर में जयकांत पांडेय, संदीप सिंह, अक्षय यादव, जितेंद्र वैष्णव, जितेंद्र केवट, अनिल साहू, ओम साहू, कार्तिकेश्वर बरेठ, राजेश दुबे, मनोज राठौर, अजय कुमार, विजय यादव, राकेश सिंह, धीरज यादव, विनोद धीवर, भूपेंद्र चंदेल, दीपक सिंह, रविंद्र सिंह, प्रकाश साहू, नितेश राठौर, संजय, नरेंद्र सिंह, अमन सिंह, रोहित सिंह, रामगोपाल यादव, घनश्याम साव, विशाल सिंह, विद्या गोपाल, रजत सिंह वैष्णव, मनोज देवांगन, कैलाश बरेठ, योगेश पटेल, विद्या सिंह कुल 33 रक्तदानियो ने रक्तदान किया। लगभग 80 लोगो ने रक्त परीक्षण करवाया। सभी रक्तदानियो को मोमेंटो व प्रसस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इस शिविर को सफल बनाने में रमेश केवंट, दीपक कंवर, आर्यन भारद्वाज, नरोत्तम पटेल, निशा खुटे, चांदनी, संजना देवांगन, राजू राजपूत, जितेंद्र चंदेल, रूद्रप्रताप चंदेल, भवानी सिंह चंदेल, मुकेश सिंह, बिट्टू, शिव आदि का विशेष सहयोग रहा।