छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाराजनीति

जातिगत आरक्षण को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करें केंद्र सरकारः लोकेश राठौर, ’ओबीसी कांग्रेस का रायपुर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

जांजगीर-चांपा। जातिगत आरक्षण को लेकर ओबीसी कांग्रेस प्रदेशभर में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। राजधानी रायपुर में प्रदेश अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से ओबीसी कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचे हुए थे। इसमें जांजगीर -चांपा जिले से ओबीसी कांग्रेस जिलाध्यक्ष लोकेश राठौर भी बहुसंख्या बल के साथ शामिल हुए।

इस दौरान लोकेश राठौर ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा माननीय भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की जनता के हित को लेकर लगातार कार्य कर रहे है। जो भाजपा नेताओं को पच नहीं रहा है। इसलिए वो सरकार को बदनाम करने नए नए पैतरे आजमा रहे है। वहीं केंद्र सरकार जातिय जनगणना, ओबीसी आरक्षण, महिला बिल में एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक वर्गों को शामिल करने को लेकर अपनी स्थिति साफ नहीं कर रही है। जिस वजह से पिछड़ी जाति के लोगों को उनका हक नहीं मिल पा रहा है। जो आधी आबादी के साथ घोर अन्याय है। विशाल धरना प्रदर्शन रायपुर के घड़ी चौक में अम्बेडकर प्रतिमा के पास किया गया। इसके बाद राजभवन तक मार्च पास्ट कर राज्यपाल सहित राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस नेता सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।