छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाराजनीतिरायपुर

पट्टा वितरण नहीं होने से नाराज लोगों को मना पाने में कितना सफल होगा प्रशासन, चुनाव बहिष्कार की दी गई थी चेतावनी

जांजगीर-चांपा। पांच सालों से भूमि पट्टे के लिए चांपा के सैकड़ों लोग सरकारी दफ्तरों का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। दो दिन पहले जब सैकड़ों लोगों ने चांपा एसडीएम कार्यालय का घेराव किया, तब उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि चुनावी आचार संहिता से पहले उन्हें भूमि का पट्टा नहीं मिला तो वो सभी परिवार के साथ चुनाव का बहिष्कार करने बाध्य होंगें। वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक कामकाज को देखते हुए नहीं लगता कि आचार संहिता लगने से पहले पट्टा वितरण हो जाएगा। ऐसी स्थिति में इन नाराज लोगों का चुनाव बहिष्कार खासकर कांग्रेस को महंगा पड़ सकता है।

बता दें कि चांपा के वार्ड नंबर 1 से 4 सहित शहर के विभिन्न वार्डों में लोग बरसों से सरकारी भूमि पर काबिज हैं और लंबे समय से पट्टे की मांग कर रहे हैं। करीब पांच साल पहले इन्हें पट्टा वितरण करने के लिए सर्वे भी हुआ था, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के चलते अब तक इन्हें पट्टा नसीब नहीं हो सका है। इसके चलते हितग्राहियों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। इनका कहना है कि सैकड़ों लोगों को पट्टा दिया जाना है, लेकिन पांच सालों से प्रशासन केवल हीलाहवाला कर रहा है। यदि इस बार चुनाव आचार संहिता लगने से पहले उन्हें पट्टे का वितरण नहीं किया गया तो वो सभी परिवार के साथ चुनाव का बहिष्कार करने बाध्य होंगे। हालांकि चांपा एसडीएम नीरनिधि नंदेहा का दावा था कि सत्यापन का कार्य शेष है। जल्द सत्यापन कार्य पूरा कर हितग्राहियों को पट्टे का वितरण कर दिया जाएगा। यदि इन दो तीन दिनों में सत्यापन का कार्य पूरा हो गया होगा तो कल सोमवार से पट्टे का वितरण प्रारंभ हो जाएगा। नही ंतो चुनाव के बाद ही पट्टे का वितरण संभव है। दूसरी ओर, जिले के पहले मिलेट्स कैफे के शुभारंभ पर चांपा आए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के निर्देश पर एसडीएम ने तीन दिनों के भीतर पट्टे का वितरण करने का दावा किया था, लेकिन हफ्ते भर बाद भी पट्टे का अता-पता नहीं है। ऐसे स्थिति में इन लोगों का कहना है कि उनके साथ परिवार के कोई भी सदस्य चुनाव में वोट नहीं देंगे, जिसका सर्वाधिक नुकसान कांग्रेस को हो सकता है। बहरहाल, प्रशासन समय रहते इन नाराज लोगों को मना पाने में कितना सफल होता है, यह देखना काफी दिलचस्प होगा।