खरसिया। नगर का अग्रवाल समाज महाराजा अग्रसेन जी की 5147वीं जयंती धूमधाम से मनाने जा रहा है। जयंती को लेकर नगर का अग्र समाज काफी उत्साहित है। सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में अग्रसेन चौक में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर आरती पूजन किया गया। इसके साथ ही उद्धघाटन कर जयंती में होने वाली प्रतियोगिताएं प्रारंभ की गई।
अग्रसेन चौक में हर वर्ष की तरह इस बार भी जलपान की व्यवस्था मारवाड़ी युवा मंच ने की। ई पत्रिका का विमोचन भी किया गया, जिसे लेकर युवक और युवतियों में काफी उत्साह नज़र आया। अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में होने वाली प्रतियोगिताएं 8 अक्टूबर से प्रारंभ हो गई और इसका समापन अग्रसेन जयंती वाले दिन 15 अक्टूबर को किया जाएगा । 14 अक्टूबर को रात 8 बजे कन्या भवन में पुरुस्कार वितरण किया जाएगा। 15 अक्टूबर को प्रातः 5 बजे हनुमान मंदिर गंज बाजार से प्रभात फेरी निकलेगी। वही दोपहर 3 बजे बसंती राईस मिल से शोभायात्रा निकलेगी। रात्रि 8 बजे कन्या भवन में अग्रभोज का आयोजन भी श्री अग्रसेन जयंती समारोह समिति द्वारा किया गया है। अग्रसेन जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष सुनील गर्ग सह अध्यक्ष नितिन गोयल व सचिव अनिल गर्ग ने अग्रवाल समाज के सभी लोगों से निवेदन किया है अधिक से अधिक लोग जयंती में होने वाले सभी कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर सामाजिक एकता का परिचय दें। आज हुई कुछ प्रतियोगिताओं के रिजल्ट हैं, जिसमें तीन चक्का साइकिल रेस थी। इसमें प्रथम स्थान अमिश अग्रवाल पिता विनय अग्रवाल, वहीं द्वितीय स्थान अमृता अग्रवाल पिता आशीष अग्रवाल रहे। इसके बाद जलेबी दौड़ चालू हुई, जिसमें प्रथम स्थान आरना अग्रवाल पिता सुमित अग्रवाल, वहीं द्वितीय स्थान अविग्न अग्रवाल पिता आलोक अग्रवाल रहे। इसके बाद म्यूजिकल चेयर रेस जूनियर आरंभ की गई, जिसमें प्रथम स्थान अनंत अग्रवाल पिता सौरभ अग्रवाल, वही द्वितीय स्थान वंश गुप्ता पिता विक्रम गुप्ता रहे। सीनियर म्यूजिकल रेस में प्रथम अनिशा अग्रवाल पिता संजय अग्रवाल व द्वितीय नैना अग्रवाल पिता मनीष अग्रवाल रही। आज हुई प्रतियोगिता में लगभग 250 लोगों ने भाग लिया।