छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
सेवई गांव के ग्रामीणों का कलेक्टोरेट में उमड़ा हुजूम, गांव में नशाबंदी अभियान चलाने मांगा सहयोग
जांजगीर चांपा। खबर नवागढ़ के सेवई गांव से है,, जहां के सरपंच सहित ग्रामीणों का हुजुम कलेक्टोरेट में उमड़ा। ग्रामीणों ने बताया सेवई गांव में नशाखोरी बढ़ती जा रही है। जगह जगह शराब बिक रही है, जिसके चलते छोटे बच्चे भी नशे के आगोश में समा जा रहे हैं। शराब के नशे में मदहोश लोग गांव में जगह-जगह गाली गलौज और मारपीट करते रहते हैं, जिससे गांव का माहौल अशांत हो गया है। छोटी बच्ची सहित महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। इससे त्रस्त होकर गांव की महिला सहित ग्रामीणों ने सरपंच के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट को ज्ञापन दिया और गांव में नशाबंदी अभियान के लिए सहयोग की मांग रखी।