छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ की अकलतरा में हुई बैठक, विभिन्न समस्याओं व लंबित मांगों पर हुई चर्चा
जांजगीर-चांपा। उपकेंद्र परिसर अकलतरा में बिजली कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक हुई, जिसमें संघ के अध्यक्ष संजय सूर्यवंशी ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के मुख्य अतिथि एके कटकवार थे। बैठक में सर्वसम्मति से नई समिति का गठन किया गया। इस दौरान बिजली कर्मचारियों से संबंधित विभिन्न समस्याओं व लंबित मांगों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। वहीं छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने बैठक को संबोधित किया। इस मौके पर संघ के महामंत्री प्रमोद सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।