अमोदा की बेटी प्राची करियारे का एमबीबीएस में चयन, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कोरबा में अध्ययन कर बनेंगी डॉक्टर
जांजगीर-चांपा। जनपद पंचायत नवागढ़ के छोटे से ग्राम अमोदा की प्राची करियारे ने नीट की परीक्षा में सफलता अर्जित करते हुए एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त किया है। उन्हें शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कोरबा में स्थान प्राप्त हुआ है। लाइंस इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा प्राची करियारे ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा फूलसाय करियारे एवं नाना रामलखन सूर्यवंशी संरक्षक, सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति को दिया हैं। 26 सदस्यीय संयुक्त परिवार में पली बढ़ी प्राची करियारे को उनके चाचा-चाची एवं अन्य सदस्यों ने भी मार्गदर्शित एवं प्रेरित कर नीट में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए हौसला प्रदान किया। सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति द्वारा संचालित शैक्षणिक गतिविधि व कैरियर मार्गदर्शन एवं ऑनलाइन साप्ताहिक वेबीनार श्रृंखला ने भी उन्हें लक्ष्य प्राप्त करने में काफी सहायता प्रदान किया है। वे जल संसाधन विभाग में सेवारत सिंचाई निरीक्षक रामरतन करियारे एवं शिक्षिका श्रीमती रीता करियारे की सुपुत्री हैं। उनके इस स्वर्णिम सफलता पर परिवारजनों एवं मित्रों ने शुभेच्छा देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया है।