छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

BIG BREAKING: मवेशियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, दर्जन भर मवेशियों के मौत की खबर, मौके पर पहुंची पुलिस की टीम, क्रेन के जरिए निकाला जा रहा ट्रक

जांजगीर चांपा। इस वक्त की बड़ी खबर जांजगीर से है,, यहां एनएच 49 हाईवे रोड के पीथमपुर गांव के समीप आज तड़के सुबह मवेशियों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया, जिससे ट्रक में लदे मवेशी बुरी तरह से जख्मी होने के चलते दर्जनभर भैसों की मौत होने की खबर है। घटना के बाद मवेशी तस्कर वाहन छोड़कर भाग निकले। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर जांजगीर पुलिस की टीम पहुंची हुई है, और जांच पड़ताल में जुट गई है। वही क्रेन के माध्यम से दुर्घटनाकारित वाहन को निकलने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस इस मामले में इन मवेशियों को कहां तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था इस पर अभी जांच कर रही है।

BIG BREAKING: मवेशियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, दर्जन भर मवेशियों के मौत की खबर, मौके पर पहुंची पुलिस की टीम, क्रेन के जरिए निकाला जा रहा ट्रक चौथा स्तंभ || Console Corptech