Uncategorized

CRIME NEWS: लैंकों पावर प्लांट में गार्ड को धमकाकर लूट की वारदात, पंतोरा पुलिस ने सात आरोपियों को धरदबोचा, एसपी कार्यालय में हुआ खुलासा

जांजगीर-चांपा। गार्ड को डरा धमका कर लैंको पावर प्लांट के ट्रांसमिशन लाइन के माउस कण्डक्टर एल्युमिनियम तार को लूट करने एवं लूट का समान खरीदने वाले सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार करने में चौकी पंतोरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पिकअप सहित दो गैस सिलेंडर, गैस पाइप व तार सहित नौ लाख से अधिक का सामान बरामद किया है।

एसपी कार्यालय जांजगीर में आज एएसपी अनिल सोनी व अति पुलिस अधीक्षक अर्चना झा ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि लैकों पावर प्लांट के सिक्युरिटी अफसर मनीष श्रीवास्तव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बीते 10 अक्टूबर को साढ़े आइ बजे पेट्रोलिंग के दौरान केराकछार पतरापाली के जंगल में लगाए गए सिक्युरिटी गार्ड को डरा धमका कर लेंको अमरकंटक कंपनी के माउस कण्डक्टर एल्युमिनियम तार को आरोपी राज विश्वकर्मा, एजाज मेमन, साहिल अंसारी एवं उनके अन्य साथी लूटकर ले जा रहे थे, जिन्हें तार सहित रंगे हाथ पकड़ा गया है। मामले की सूचना पर चौकी पंतोरा पुलिस ने मौके पर जाकर आरोपी राज विश्वकर्मा, एजाज मेमन, साहिल अंसारी को हिरासत में लिया और पूछताछ की। तब उन्होंने अपने अन्य साथी ओम प्रकाश साहू, अजय साहू उर्फ रिंकु, रवि वैष्णव के साथ मिलकर लूट करना स्वीकार किया। घटना में संलिप्त फरार आरोपियों की पतासाजी के लिए चौकी पंतोरा स्तर से टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम ने कोरबा में छिपे आरोपी ओमप्रकाश साहू, अजय साहू उर्फ रिंकु रवि वैष्णव को घेराबंदी कर पकड़ लिया। वहीं लूट का समान खरीदने वाले कबाड ब्यवसायी मदन अग्रवाल को भी हिरासत में लिया गया। आरोपियों को घटना के संबंध में पृथक-पृथक मेमोरण्डम कथन लिया गया। आरोपियों के कब्जे से जुमला सात लाख का ढाई टन एल्युमिनियम तार, सात माउस कण्डक्टर एल्युमिनियम तार, घटना में प्रयुक्त पिकअप, दो बाइक, दो आक्सीजन गैस सैलेण्डर तथा दो एलपीजी गैस सेलेण्डर व पाइप एवं तार बिक्री की राशि 2 लाख 10 हजार बरामद किया गया।

CRIME NEWS: लैंकों पावर प्लांट में गार्ड को धमकाकर लूट की वारदात, पंतोरा पुलिस ने सात आरोपियों को धरदबोचा, एसपी कार्यालय में हुआ खुलासा चौथा स्तंभ || Console Corptech