छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपारायपुर

इंजी. रवि पाण्डेय ने प्रदेशवासियों को दी अग्रसेन जयंती और नवरात्रि की बधाई एवं शुभकामनाएं

जांजगीर-चांपा। प्रदेश कांग्रेस के संयुक्त महासचिव इंजी. रवि पाण्डेय ने अग्रसेन जयंती और नवरात्रि की प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि भगवान राम के वंशज माने जाने वाले महाराजा अग्रसेन की जयंती 15 अक्टूबर 2023 को है। महाराजा अग्रसेन अग्रवाल समाज के पितामह और वैश्य समाज के संस्थापक कहे जाते हैं। हर साल अश्विन शुक्ल प्रतिपदा को महाराजा अग्रसेन की जयंती मनाई जाती है, तो वहीं इसी दिन से नवरात्र प्रारंभ हो रहा है।

उन्होंने कहा कि इस दिन व्यापार संघ के लोग महाराज अग्रसेन की पूजा अर्चना करते हैं। वहीं महाराज अग्रसेन ने अग्रोहा राज्य की स्थापना की थी। इन्हें आदर्श समाजवाद का अग्रदूत, गणतंत्र का संस्थापक और अहिंसा के पुजारी कहा जाता है। अग्रसेन के जीवन के तीन आदर्श रहे हैं, जिसमें एक लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था, दूसरा आर्थिक समरूपता और तीसरा सामाजिक समानता। उन्होंने नवरात्रि की भी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कल से नवरात्रि प्रारंभ होगी। देवी मंदिरों में जहां आस्था के ज्योत जलेंगे, तो वहीं पंडालों में मातारानी विराजेंगी। इसके साथ ही नौ दिनों तक अंचल माता की भक्ति से सराबोर रहेगा।