छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

चांपा में मनोकामना भव्य चुनरी यात्रा 22 को निकलेगी, अग्रसेन भवन मोदी चौक से मां समलाई मंदिर तक निकलेगी शोभायात्रा

जांजगीर चांपा। आयोजन समिति के संयोजक ओंकार सिंह गहलौत के नेतृत्व में इस वर्ष शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व अष्टमी पर मनोकामना भव्य चुनरी यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा अग्रसेन भवन मोदी चौक से थाना चौक, लायंस चौक, परशुराम चौक होते हुए बंधवापार, कदम चौक, मां समलाई दाई मंदिर तक बाजे- गाजे, नृत्य समूह तथा विभिन्न झांकियों के साथ सैकड़ों भक्तगणों द्वारा मनोकामना चुनरी यात्रा निकाली जाएगी। जिसकी तैयारी आयोजन समिति द्वारा पूरी कर ली गई है। शामिल होने वाले भक्तों के लिए प्रसाद की ब्यवस्था रखी गई है। इस आयोजन को सफल व ऐतिहासिक बनाने समिति के संयोजक ओंकार सिंह गहलौत, विन्धेश राठौर, दिलीप साहू, चंदन धीवर ने अधिकाधिक संख्या में भक्तगणों, श्रद्धालुओं को शामिल होने की अपील की है।