छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

डॉ. चरणदास महंत पर अपनी नाराजगी उतार रही जनता, जनता के तीखे सवाल के आगे निरुत्तर नजर आ रहे डॉ. महंत, देखिए वीडियो

जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के कद्दावर नेता डॉ. चरणदास महंत एक बार फिर सक्ती से मैदान में है। डॉ. महंत अपने लाव लश्कर के साथ जनसंपर्क करने गांव गांव जा रहे हैं, जहां उन्हें जनता खूब खरी खरी सुना रही हैं। उनके मुंह पर निष्क्रियता का आरोप लगा रहे हैं। तब डॉ महंत जनता के सामने निरुत्तर नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक वाक्या क्षेत्र के टोहिलाडीह गांव में सामने आया। जहां डॉ. महंत अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क करने पहुंचे हुए थे। तभी महिलाओं ने कई तीखे सवाल दाग दिए। महिलाओं ने डॉ. महंत को चुनाव के बाद नदारद होने का आरोप लगाया। महिलाओं ने कहा पानी, बिजली सहित बुनियादी सुविधाओं के लिए भी उन्हें मशक्कत करनी पड़ रही है, जिसकी फरियाद कलेक्टर भी नहीं सुन रही है।

देखिए वीडियो…