छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के लिए रवाना हुई टीम, जांजगीर चांपा जिले से अमृत कलश लेकर निकली नौ लोगों की टीम निकली

जांजगीर-चांपा। भारत सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव एवं अमृत कलश यात्रा की शुरूआत उन सभी वीरों और विरांगनाओं को श्रद्धांजलि देने के लिए शुरू की है, जिससे दिल्ली में अमृत वाटिका का निर्माण हो सके।

इस अभियान के तहत स्वयंसेवकों ने प्रथम चरण में प्रत्येक गांव में पौधारोपण किया। उसके पश्चात घर घर जाके जनभागीदारी के माध्यम से स्वयंसेवकों ने कलश में मिट्टी और चावल एकत्रित किया। जांजगीर चांपा जिले से नेहरू युवा केन्द्र चांपा के तत्वावधान में कुल 19 स्वयंसेवक 9 अमृत कलश लेकर जिले से राजधानी रायपुर के लिए रवाना हुए, जहां उन्होंने 27 अक्टूबर को अमृत कलश को लेकर राजभवन में राज्य स्तरीय कार्यक्रम रायपुर में शामिल हुए। उसके उपरांत आज 28 अक्टूबर को सभी स्वयंसेवक अमृत कलश को लेकर देश की राजधानी नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए, जहां पर वे 30 और 31 अक्टूबर को होने वाले मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।