अकलतरा सीट से आम आदमी पार्टी के आनंद प्रकाश मिरी ने भरा पर्चा, जीत का किया दावा
जांजगीर चांपा। दिल्ली और पंजाब के बाद आम आदमी पार्टी की नजर छत्तीसगढ़ में है। इस बार आम आदमी पार्टी प्रदेश के 57 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जिले के तीनों सीटों के प्रत्याशियों ने आज कलेक्टोरेट जांजगीर पहुंचकर बारी-बारी अपना पर्चा दाखिल किया। नामांकन दाखिल होने के बाद पंजाब के विधायक हरदीप सिंह मुंडिया ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली सहित हमनें दस गारंटी छत्तीसगढ़ की जनता को दी है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के कामकाज के आधार पर पंजाब में सरकार बनी। एक ही पार्टी है, जो सरकार बनने के बाद तत्काल अपने काम में लग जाती है। उन्होंने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी के बगैर छत्तीसगढ़ में सरकार नहीं बन सकती।
आनंद प्रकाश मिरी ने कहा आम आदमी पार्टी जहां भी चुनाव लड़ती है, पूरे दम खम के साथ चुनाव जीतती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली मुफ्त के साथ ही हमनें 10 गारंटी दी है। वहीं क्षेत्रीय समस्याओं पर भी सरकार बनाने के दूसरे दिन से काम शुरू हो जाएगा।