छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाशिक्षा – रोज़गार

जांजगीर डीईओ को कारण बताओ नोटिस, लोक शिक्षण संचालनालय के उप संचालक ने कार्य में लापरवाही बरतने पर जारी किया नोटिस

जांजगीर-चांपा। शासकीय कार्य में लापरवाही बरतना जांजगीर के जिला शिक्षा अधिकारी को महंगा पड़ गया। लोक शिक्षण संचालनालय के उप संचालक ने डीईओ भारती वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए आगामी 9 नवंबर तक स्पष्टीकरण और वांछित अभिलेख उपलब्ध कराने का फरमान जारी किया है।

लोक शिक्षण संचालनालय के उप संचालक ने जांजगीर डीईओ श्रीमती भारती वर्मा को जारी नोटिस में कहा है कि मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत स्वीकृत कार्यों के अभिलेख उपलब्ध कराने पत्राचार किया गया था, लेकिन निर्धारित अवधि तक वांछित अभिलेख सहित उपस्थिति नहीं हुई और न ही वांछित अभिलेख एकत्र किया गया। निर्धारित अवधि के बाद भी डीईओ कार्यालय जांजगीर द्वारा वांछित अभिलेख एकत्र कर लोक शिक्षण संचालनालय में जमा नहीं किया गया, जो शासकीय कार्य में लापरवाही को दर्शाता है। इसलिए लोक शिक्षण संचालनालय के उप संचालक ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।