छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

पामगढ़ की कांग्रेस प्रत्याशी शेषराज हरवंश का चल रहा धुंआधार प्रचार, लोगों से मांग रही समर्थन

जांजगीर चांपा। पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी शेषराज हरबंश क्षेत्र के गांवों का लगातार दौरा कर जन समर्थन जुटा रहे हैं। गांव – गांव मे बुजुर्ग, महिला, पुरूष, युवा साथी दीदी के समर्थन में जुड़ते जा रहे हैं। उनके द्वारा गांव – गांव मे पदयात्रा करते हुए मातायें एवं पिता तुल्य वयोवृद्ध पुरूषों से चरण स्पर्श कर पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की सर्वांगीण विकास के लिये आशिर्वाद मांग रही हैं।

श्रीमती हरबंश के क्रांतिकारी,ओजस्वी भाषण से प्रभावित होकर मतदाताओं में एक आशा की किरण नजर आ रही है। शेषराज ने आज अपने जन आशीर्वाद की शुरुआत ग्राम पचरी से की। उसके बाद ग्राम भलवाड़ी, हेडसपुर, सिरली, जोगीडीपा, लगरा, खपरी, चोरभट्ठी सहित विभिन्न गांवों मे जन संपर्क कर आशिर्वाद मांगा। मतदाताओं के समक्ष महिला प्रत्याशी ने अपने विचारों को साझा करते हुए कहा कि हमारा देश लोकतांत्रिक देश है। लोकतंत्र को मजबूत बनाना है तो राज तंत्र और धन तंत्र को खत्म करना होगा,तभी हम पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास की कल्पना कर सकते हैं। अपने बहुमूल्य वोट को मतदान कर लोकतंत्र में सहभागिता बने। अगर पामगढ़ क्षेत्र की विकास, खुशहाली और सम्मान चाहते हैं तो एक बार विश्वास करके आशिर्वाद दीजिये। मैं आपसे वादा करती हूं कि आप लोगों के सम्मान को कभी झुकने नहीं दूंगी, मैं मालिक नहीं, नौकर, सेवक बनकर काम करना चाहती हूं। मुझे बेटी,बहन समझकर आशिर्वाद दें।सेवा करने का अवसर दें, शिकायत का मौका नहीं दूंगी काम करके दिखाऊंगी।