छत्तीसगढ़सक्ती

डॉ. चरणदास महंत के समर्थकों ने कोसमंदा गांव में निकाली बाइक रैली


कोसमंदा। सक्ती सीट के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. चरणदास महन्त को विजयी दिलाने जोन प्रभारी सुरेश यादव, सेक्टर प्रभारी पुरुषोत्तम कश्यप व संजय रत्नाकर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली। बाइक रैली बेनीबंद तालाब से प्रारंभ होकर गांव की गलियों का भ्रमण करते हुए बस स्टैंड पहुंच कर समाप्त हुई। इस अवसर पर राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष ओमकार यादव, पूर्व सरपंच कमोद खरे, वरिष्ठ कांग्रेसी तिरिथ राम कौशिक, देबी बरेठ, राधेश्याम बरेठ, बिरिछ राठौर सभी बुथ के प्रभारी व युवाओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।