छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

भव्य क्लश यात्रा के साथ कोसमंदा के ब्यास मोहल्ला में श्याम कार्तिक महोत्सव प्रारंभ हुआ

सुरेश यादव@कोसमंदा। श्री कार्तिक महोत्सव एवम मड़ाई मेला का आयोजन 25 से 27नवंबर तक आयोजित होगा। इसे लेकर गांव वालों में सबसे ज्यादा उत्साह देखा जा रहा है। जहां गांव एवम पड़ोसी गांव के लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल होते है और इस तरह महोत्सव में शामिल होकर भगवन श्री श्याम कार्तिक जी दर्शन प्राप्त करते हैं और हर्षित होते है।

आपको बता दें कि इस कोसमंदा गांव में प्रत्येक वर्ष श्याम कार्तिक महोत्सव एवम मड़ाई मेला का आयोजन धूमधाम से एवम शांति व्यवस्था के साथ मिलकर किया जाता है। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए समिति गठित किया गया है। विशेष देखरेख एवम दुरुस्त व्यवस्था रहती है। यहां पर मड़ाई मेला में सम्मिलित होने के लिए काफी उत्साह देखा जा रहा है। आयोजक समिति के अध्यक्ष महेंद्र कौशिक उर्फ सुल्तान का कहना है की हम भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार के लिए यह कार्यक्रम आयोजित करते है, क्योंकि भगवान श्री श्याम कार्तिक भी धर्म एवम संकृति के प्रचार प्रसार में लगे रहते हैं और इसी के पद चिन्हों पर हम भी श्याम कार्तिक महोत्सव को हर साल धूमधाम से शांति पूर्ण व्यवस्था के साथ मनाते हैं। इस महोत्सव को देखने के लिए कोसमंदा गांव के अलावा समीपस्थ गांव कमरीद अफरीद जाटा सिवनी बहेराडीह घठोल कोटाडाबरी एवम समीपस्थ नगर चांपा के लोग पहुंचते हैं और कार्यक्रम में शामिल होते हैं। इस बार खास तरीके से महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है और इस महोत्सव आयोजन में कई तरह के भक्ति भाव से लेकर गम्मत पार्टी का भी ध्यान रखा गया है। श्री श्याम कार्तिक महोत्सव कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगो को शामिल होने की अपील इस कार्यक्रम के अध्यक्ष महेंद्र कौशिक ने की है।