छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपासक्ती

डभरा ब्लाक के बांधापाली में मनाया गया मितानिन दिवस समारोह, सिंघीतराई सेक्टर की एमटी की उपस्थिति में काटा गया केक

जांजगीर-चांपा। डभरा ब्लाक के बांधापाली गांव में मितानिन दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान केक काटकर कॉपी पेन का वितरण किया गया तो वहीं फूल व तिलक लगाकर सम्मान किया गया। बांधापाली गांव में सिंघीतराई सेक्टर की एमटी सुमन चौहान व मितानिनों की उपस्थिति में मितानिन दिवस समारोह मनाया गया। इस दौरान मितानिनों की उपस्थिति में एमटी ने केक काटकर मितानिन दिवस का सेलीब्रेशन किया। साथ ही सिंघीतराई सेक्टर के सभी मितानिनों को कॉपी पेन का वितरण हुआ। वहीं एमटी ने फूल भेंटकर व तिलक लगाकर मितानिनों का सम्मान किया। इस मौके पर सिंघीतराई सेक्टर की सभी मितानिन मौजूद रहीं।