छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

राष्ट्रीय चैलेंजर ट्राफी कराते चैम्पियनशीप में खिलाड़ियों का 32 मेडल जीतना गर्व की बात: इंजी. रवि पाण्डेय…

जांजगीर-चांपा। राष्ट्रीय चैलेंजर ट्राफी कराटे चैम्पियनशीप मे स्वर्ण पदक सहित 41 पदक जीतकर कराटे एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ ने इतिहास रचा है और जांजगीर-चांपा जिले के प्रतिभागियों के द्वारा 41 मे से 32 मेडल जीतना गर्व का विषय है।’’

ये बातें विजयी टीम मे प्रतिभागियो के जांजगीर नैला वापस लौटने पर उनका उत्साहवर्धन करने रेलवे स्टेशन पहुंचे एसोसिएशन के संरक्षक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महासचिव इंजीनियर रवि पाण्डेय कही। उन्होने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इंटरनेशनल प्रतियोगिता मे भी पदक जीतने शुभकाना दी। ज्ञात हो कि सेक्टर 21 इंडोर स्टेडियम नोएडा मे 26.11.2023 रविवार को आयोजित चैलेंजर ट्राफी कराटे मे छत्तीसगढ़ की टीम ने 41 स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। कराटे एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ केे अध्यक्ष सुशील चन्द्रा एवं कराटे एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ के महासचिव अविनाश सेट्ठी, कोच रामू भैना, मुरलीनायर, प्रतीक सोनी, संजूकता एवं कराटे एसोसिएशन आॅफ जांजगीर-चांपा जिले के संरक्षक इंजीनियर रवि पाण्डेय के मार्ग दर्शन एवं अगुवाई मे उत्तर प्रदेश के नाएडा चैम्यिनशीप जिसमे काता मे भुवन भैना स्वर्ण पदक, कुमेते मे सिल्वर मेडल, कुमेते मे ममता कौशिक स्वर्ण पदक काता मे ब्राउंज मेडल, कुमेते मे अविनाश यादव स्वर्ण पदक, काता मे तिलेश्वरी कश्यप स्वर्ण पदक, कुमेते मे ब्राउंज मेडल, कुमेते मे अमन नामदेव सिल्वर मेडल, काता मे ब्राउंज मेडल, कुमेते मे बंशी केंवट सिल्वर मेडल, कुमेते मे रास्वरूप श्रीवास सिल्वर मेडल, काता एवं कुमेते मे कविता कश्यप सिल्वर मेडल, छाया कौशिक काता मे सिल्वर मेडल एवं कुमेते मे ब्राउंज मेडल, कुमेते मे रितिका सिल्वर मेडल काता मे ब्राउंज मेडल, कुमेते मे तमन्ना पटेल ब्राउंज मेडल एवं काता सिल्वर मेडल, कुमेतु एवं काता मे युनिसा टण्डन ब्राउंज मेडल, ज्याति भारद्ववाज कुमेते मे ब्रांउंज मेडल, उज्जवला खण्डे काता एवं कुमेते मे ब्राउंज मेडल, कन्हैया केंवट कुमेते मे ब्राउंज मेडल, हिरेन्द्र चन्देल कुमेते मे ब्राउंज मेडल, शनिकुमार कुमेते मे ब्राउंज, दुर्गेश गबेल कुमेते मे ब्राउंज, दीपेन्द्र कुमार कुमेते मे ब्राउंज, ध्रुव खण्डेलवाल कुमेते मे स्वर्ण पदक, काव्या कुशवा कुमेते मे स्वर्ण पदक, प्रिंस दत्ता कुमेते मे स्वर्ण पदक, अंश मौर्या कुमेते मे सिल्वर मेडल, सीमा पटेल कुमेते मे सिल्वर मेडल, आस्ता पाण्डेय सिल्वर मेडल, आदर्श उपाध्याय कुमेते मे सिल्वर, विपिन साहू कुमेते मे ब्राउंज, उषा सिंह कुमेते मे ब्राउंज लाकर अपने राज्य छत्तीसगढ़ जिला एवं गांव का नाम रोशन किया।