छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

जांजगीर चांपा जिला के शिक्षा विभाग में आज बड़ा हादसा टल गया, समग्र शिक्षा विभाग के कार्यालय का छत गिरा

जांजगीर चांपा। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में संचालित समग्र शिक्षा विभाग के कार्यालय का छत गिर गया। हादसा के वक्त प्रभारी अधिकारी के साथ अन्य कर्मचारी काम कर रहे थे और कार्यालय का छत गिर गया।

बताया जा रहा है इस हादसे में दो कर्मचारियों को चोट आई है, वही अन्य कर्मचारी सुरक्षित है। समग्र शिक्षा के जिला कार्यालय भवन के जर्जर हालत को सुधारने के लिए कई पर शासन प्रशासन से पत्राचार किया गया लेकिन जर्जर भवन के मरम्मत के अलावा समस्या के स्थायी निराकरण के लिए कार्रवाई नहीं की गई, जिसके कारण आज ये हादसा हुआ है। यहां ये बात बताना जरुरी है कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का ये भवन जिला बनने से से पहले हॉस्टल तत्कालीन कलेक्टर कार्यालय हुआ करता था, जो 60 वर्ष से पहले बना था। जिसमे लकड़ी और खप्पर का छत बना हुआ था। जिला बनने के बाद इस भवन का उपयोग कलेक्टर कार्यालय के रूप में किया गया और अब जिला शिक्षा अधिकारी का कार्यालय संचालित है। इसके बाद भी भवन का छत उसी पुराने लकड़ी और खपरेल का है और प्रायः सभी कमरों का लकड़ी सड गया है और कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।