खरसियाछत्तीसगढ़

शाउमा विद्यालय कोंडतराई का सात दिवसीय रासेयो का विशेष शिविर आयोजित, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

रायगढ़। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडतराई के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम – केराझर तहसील व जिला रायगढ़ में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें कुल 50 स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही।

5 दिसम्बर मंगलवार को ग्राम पंचायत केराझर के सरपंच, विद्यालय प्राचार्य तथा ग्रामीणों की उपस्थिति में शिविर का शुभारंभ किया गया था। इस शिविर में “नशा मुक्त समाज के लिये युवा” विषय पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। शिविर में 27 स्वयंसेविका 23 स्वयंसेवक सहित विद्यालय के 5 शिक्षक एवं शिक्षिकायें कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण कार्य किये। इस दौरान ग्राम केराझर एवं आश्रित ग्राम डोंगाढ़केल में स्वच्छता को लेकर गांवों में साफ-सफाई का कार्य किया गया, जिसमें गलियों की सफाई, सार्वजनिक जगहों की सफाई, तालाब एवं उसके आस-पास की साफ-सफाई की गयी। सुबह विभिन्न सामाजिक बुराइयों को दूर करने एवं लोगों को जागरूक करने प्रभात फेरी निकाले जाते थे। दोपहर में बौद्धिक परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किये जाते थे, जिसमें अनेक तात्कालीन मुद्दों पर स्वयसेवकों के बीच बात रखी जाती थी एवं प्रतियोगिताएं आयोजित किये जाते थे। इस अवसर गोपाल अग्रवाल (मारवाड़ी धर्मशाला रायगढ़ के अध्यक्ष) पूर्व कार्यक्रम अधिकारी पी.डी कॉलेज रामगढ़ महेन्द्र सिंह खनूजा, पूर्व प्राचार्य नटवर उ मा विद्यालय खोडियार जी, जिला संगठक रासेयो रायगढ़ भोजराम पेटल, श्रीमती प्रीति तन्ना कार्यक्रम अधिकारी पी० डी कालेज रायगढ़ प्रथम संस्था रायगढ़ की टीम, राजेन्द साहू आदि ने उपस्थित होकर स्वयंसेवकों को उपयोगी जानकारी प्रदान किये।

रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम ग्रामीण बढ़ चढ़कर शामिल होते थे और कार्यक्रम का आनंद लेते थे। स्वयंसेवकों को पर्वतारोहण का भी अवसर प्रदान किया गया। शिविर का समापन दिनांक 11 दिसम्बर दिन सोमवार को कार्यक्रम अध्यक्ष एस आर भगत, विशिष्ट अतिथि श्रीमति लक्ष्मीनबाई चौहान सरपंच ग्राम पंचायत केराझर, मुख्य अतिथि थानसिंह राठिया प्रधान पाठक प्राथमिक शाला केराझर की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार पटेल, सहायक कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश कुमार मिश्रा, व्यायाम शिक्षक अनुप कुमार टोप्पो एवं अन्य ग्रामीण जन धर्मेंद्र पटेल, गजानन पटेल, श्रीमती कामिनी पांडे, श्रीमती चंद्रकला पटेल, प्रेमलाल सिदार, श्रवण कुमार चौहान, झनेन्द्र राठिया, गिरीश पटेल, राजेन्द्र स्नेही, चंद्रकांत जायसवाल, श्री नवीन दुबे, नीरज सहिस, प्रवीण चतुर्वेदी, ओमप्रकाश साहू, खेमलाल पटेल, सूरज पटेल, चमारसिंह राठिया, छविलाल चौहान, योगेश राठिया, ताराचंद, जयलाल पटेल, कार्तिक पटेल उपस्थित थे। शिविर के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा प्राथमिक विद्यालय केराझर के बाऊंड्रीवाल की पुताई, दीवाल में नारा लेखन, पानी टंकी के आस पास को साफ-सफाई, विद्यालय प्रांगण की सफाई, नालियों सफाई इत्यादि कार्य किया गया।