छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

लगातार चौथीं बार चुने गए अध्यक्ष, जांजगीर चांपा सचिव संघ के निर्विरोध जिला बने भूपेंद्र गहलोत

जांजगीर चांपा। जिला सचिव संघ जिला जांजगीर-चांपा के जिला अध्यक्ष का निर्वाचन मुख्य निर्वाचन अधिकारी अम्बुज यादव प्रदेश पंचायत सचिव संघ छ.ग. के निर्देशन में 18 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होकर 3 बजे तक हुआ।

इसमें जिला अध्यक्ष के लिए एकमात्र नाम निर्देशन पत्र भूपेंद्र सिंह गहलोत का प्राप्त हुआ, जिसे निर्वाचन अधिकारी शत्रुहन साहू सहायक निर्वाचन अधिकारी कृष्णा चंद्रा एवं लखेश्वर यादव पर्यवेक्षक बिलासपुर संभाग की उपस्थिति में निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया गया।बजिला जांजगीर चांपा के चौथी बार लगातार जिला अध्यक्ष बनने से ब्लाक अध्यक्षगण सुमित सिंह, सड़वाराम साहू, कृष्ण कुमार राठौर, बसंत शर्मा एवं अवधेश मिश्रा आदि ने बधाई दिया। इस अवसर पर जांजगीर चांपा जिला के पामगढ़, नवागढ़, बलौदा, अकलतरा एवं बम्हनीडीह ब्लाक से सचिव साथी उपस्तिथ रहे। जिला सचिव संघ जांजगीर चांपा के कार्यकारिणी, पादधिकारी की घोषणा नवनिर्वाचित अध्यक्ष द्वारा किया गया।