Uncategorized

पाइप लाइन बिछाने ठेकेदार की मनमानी से सड़कों की हुई दुर्गति, दो साल में 50 फीसदी भी नहीं हुआ काम

बलौदा। क्षेत्र के ग्राम पंचायत रसौटा में नल जल योजना के तहत करोड़ों की लागत से नलजल योजना का कार्य चल रहा है। काम शुरू हुए दो वर्ष से ज्यादा हो चुके हैं। 50 फिसदी भी काम नहीं हो पाया है। नलजल योजना गांव वालों की परेशानी का सबब बन गई है। क्योंकि ठेकेदार द्वारा गली मोहल्लों में पाइप लाइन डालने के लिए सड़कों की मनमर्जी से खुदाई कर दुर्गति कर दी गई है।

सड़कों पर चलने में भी लोगों को भय बना रहता है। वहीं इस समस्या के समाधान को पीएचई विभाग सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर पंचायत अधिकारी तक उदासीन नजर आ रहें हैं । वहीं सड़कों की दुर्गति से चार पहिया वाहन और दो पहिया वाहन भी नहीं निकल रहें हैं । ठेकेदार का कहना था कि पुरे गांव में पाइप लाइन डालने के बाद सड़कों को दुरुस्त कर दिया जाएगा लेकिन लगभग दो वर्ष बीत जाने के बाद भी सड़कों को दुरुस्त नहीं किया गया है। वहीं छोटे बच्चे और दोपहिया सवार युवकों का इस उबड़-खाबड़ रास्ते में गिरने का सिलसिला जारी है ‌। वहीं करोड़ों का काम पर कोई सूचना बोर्ड तक नहीं… है । केंद्र सरकार के महत्वकांक्षी योजना में से एक नलजल योजना भी है । करोड़ों की लागत से काम तो चल रहा है पर ठेकेदार द्वारा लोगों के जानकारी के लिए एक बोर्ड भी नहीं लगाया है। ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन तो बिछा दिया गया है पर कनेक्शन नहीं किया है । ठेकेदार अपनी क्षमता से ज्यादा ठेका तो ले ले रहें हैं जिसमें न समय पर काम पुरा कर रहें हैं न काम में कोई गुणवत्ता नजर आ रहीं हैं।