छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
सोठीं गांव के प्राइमरी स्कूल में कार्यरत सहायक शिक्षक ममता जायसवाल को शिक्षादूत पुरस्कार से नवाजा गया, अपने घर में समर कैंप लगाकर बच्चों को दिया था शिक्षा
चांपा। मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण के तहत संकुल केंद्र सोंठी के शासकीय प्राथमिक शाला सोंठी की सहायक शिक्षक ममता जायसवाल को शिक्षादूत पुरस्कार से नवाजा गया है। बुधवार को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल जांजगीर के सभागार में अपर कलेक्टर लवीना पांडेय, डीईओ भारती वर्मा एवं बीईओ एमडी दीवान के हाथों उन्हें शाल, श्रीफल से सम्मनित कर प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो एवं 5 हजार का चेक प्रदान किया गया। जिले के एकमात्र शिक्षक है, जिन्होंने अपने घर पर 20 दिन समर केम्प लगाकर बच्चों को शिक्षा दी थी। बम्हनीडीह ब्लॉक के नवाचारी शिक्षक ममता जायसवाल को शिक्षादूत पुरस्कर से नवाजे जाने पर ब्लॉक एवं संकुल के शिक्षको में हर्ष है।