छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

सेजेस हसौद में शालेय स्तरीय तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का समापन, विद्यार्थियों ने शारीरिक दक्षता का किया उम्दा प्रदर्शन..

0 पुरुष कबड्डी में शिवनाथ हाऊस तथा महिला कबड्डी में महानदी हाऊस ने जीता खिताब..

हसौद। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल हसौद में 21 दिसंबर से 23 दिसंबर2023 तक तीन दिवसीय शालेय स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। इस आयोजन में विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिसमे से विजेता खिलाड़ियों को 26 जनवरी को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा। शालेय स्तरीय खेल कूद स्पर्धा के अंतिम व समापन दिवस के अवसर पर प्राचार्य डी. आर. लहरे ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए कहा कि खेल के विकास के लिए इन प्रतियोगिता का आयोजन बहुत जरूरी है.

इसके साथ ही यह खेल आपसी भाईचारे का खेल है. इसमें सद्भावना रखना भी जरूरी होता है. यह हमारे राष्ट्र के पारम्परिक खेलों को आगे बढ़ाना बहुत जरूरी है।
वरिष्ठ शिक्षक अरूण कुमार जायसवाल ने आयोजन की सराहना करते हुए समस्त खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खिलाड़ियों को नया मंच मिले इसके लिए हम हमेशा प्रयासरत रहते है इसके साथ ही विद्यार्थी सही संगती के साथ खेल में विकास करते रहें यहीं हमारी मंगलकामना रहती है। शिक्षक विनय रात्रे, सुनील भारद्वाज, गिरधारी साहू, विजय पटेल ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शुभकामना दी उन्होंने शिक्षा के साथ साथ शारीरिक दक्षता में भी विद्यार्थियों का विकास होना जरूरी बताया। इस बीच विद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी सोहन यादव ने बताया कि वार्षिक शालेय स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में ऊंची कूद, लंबी कूद, खो खो, शतरंज, फाग रेस, लंगड़ी दौड़, 50 मीटर दौड़ कबड्डी, कैरम, बैडमिंटन, तथा अन्य खेलो का शानदार आयोजन हुआ जिसमें रस्साकस्सी में महानदी रेड हाऊस विजेता हुआ वहीं शॉर्टपुट खेल में मृणालिका तथा राज ओग्रे विजेता बने, लंबी कूद में कु.रीमा तथा संजीव कुमार प्रथम स्थान प्राप्त किया तो ऊंची कूद में उर्वशी चंद्रा तथा तुलेश साहू ने खिताब जीता शतरंज में नितेश जांगड़े और 100 मीटर के दौड़ में तुलेश साहू ने जलेबी दौड़ में रागिनी बर्मन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।


पुरुष वर्ग कबड्डी में शिवनाथ ब्लू हाऊस तथा महिला कबड्डी में महानदी रेड हाऊस ने तथा खो खो पुरुष वर्ग में महानदी रेड हाऊस, अरपा ग्रीन हाऊस तथा महिला वर्ग में अरपा ग्रीन हाउस इंद्रावती येलो हाउस ने खिताब अपने नाम किया, म्यूजिकल चेयर कुर्सी दौड़ में तुलेश साहू तथा नेहा साहू को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में हाउस मेंटर तथा शिक्षकों में नरेंद्र जायसवाल, श्रीमति मालती तिवारी,श्रीमति आरती केशी, श्रीमति चंद्रिका टंडन,श्रीमति भारती कश्यप, श्रीमति डोलमति साहू, अभिषेक पांडेय, विश्वजीत सिंह, आयुष दुबे, कामेश निषाद, मिलाप सिंह मल्होत्रा, सेवक प्रधान, समीर गबेल, प्रेमलता बर्मन,निमिषा कंवर, प्रियतमा मिंज, वैशाली गौरहा, भारती सिंह, ज्योति पांडेय, शिवानी ठेठवार ,ऐश्वर्या देवांगन, पूजा खरे, मधुरिमा टंडेल ,ईशा एक्का का विशेष योगदान रहा। इस आयोजन में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।