कबड्डी खेल के लिए गौरव ग्राम सिवनी जिले में अपनी विशिष्ट पहचान बनाया है: इंजी.रवि पांडेय…
जांजगीर-चांपा। किसी भी प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह महज एक औपचारिक अवसर नही होता। बल्कि एक महान अवसर होता है। खिलाड़ियों के संकल्प लेने का कि वो इस प्रतियोगिता मे अपना बेहतर से बेहतर खेल का प्रदर्शन करेंगे।
ये बातें आदर्श सेवा समिति गौरव ग्राम सिवनी (नैला) के तत्वाधान मे आयोजित ओपन चैलेंज कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर के मुख्य अतिथि इंजीनियर रवि पाण्डेय ने कही। उन्होंने आगे कहा कि यह आयोजक दल के सदस्यों के लिए भी बेहतर आयोजन के लिए संकल्प लेने का अवसर है। इंजीनियर पाण्डेय ने कहा कि गौरव ग्राम सिवनी कबड्डी खेल के लिए जिले मे अपनी विशिष्ट पहचान बनाया है। निरंतर यहाॅं प्रतियोगिता का आयोजन रखने के लिए आयोजन दल बधाई के पात्र है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ग्राम सरपंच श्रीमती बाई महारथी चैहान ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन पंचायत सचिव रमाकांत पाठक ने किया। इस अवसर पर ग्राम कन्हाईबंद सरपंच प्रतिनिधि रजनीकांत तिवारी, सिवनी सरपंच प्रतिनिधि महारथी चैहान, आचार्य अमित मिश्रा, विश्वनाथ यादव, राजेश राठौर, संतोष राठौर, शरद राठौर, संतोष बरेठ, राजकुमार यादव, रामायण धीवर द्वाराराम बरेठ, प्रदीप बरेठ, शिव बरेठ, काशीराम राठौर, राकेश चैहान, बिसाहू राठौर, शुभम राठौर, आयोजक राजकिरण बरेठ, कृष्णकुमार बरेठ, गोपाल बरेठ, डिगेश्वर बरेठ, प्रवीण श्रीवास, खान सर एवं बड़ी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे।