छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
अयोध्या से आए अक्षत कलश के साथ ग्रामीणों ने कीर्तन भजन के साथ निकली शोभायात्रा
सुरेश कुमार यादव@कोसमंदा। जांजगीर चांपा जिले से लगे ग्राम पंचायत मड़वा में अयोध्या से आये अक्षत कलश का मंगलवार को ग्रामवासियों ने कीर्तन भजन कर शोभा कलश यात्रा निकाली। शामिल लोगों में मड़वा सरपंच बबलू पटेल,गिरिजा शंकर पाण्डे,पंडित मुरलीधर पांडेय,पंच रामगोपाल यादव,चन्द्र कुमार साहू,रामरतन पटेल,रमेश पटेल,रथराम निर्मलकर,बलराम साहू,अशोक कुमार साहू,तुलसी राम साहू,बोधराम साहू,ग्राम की महिलाओं व मानस मंडली,किर्तन मंडली शामिल हुए।