छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

श्याम एथेनाल एण्ड स्प्रीट लिमिटेड पर अवैध रूप से बोर खनन का आरोप, मुड़पार के ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, खनन पर रोक लगाने की मांग

जांजगीर-चांपा। जिले अकलतरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम मुड़पार के ग्रामीणों ने श्याम एथेनाल एण्ड स्प्रीट लिमिटेड द्वारा कराये जा रहे लगातार बोर खनन कार्य पर तत्काल रोक लगवाने की मांग कलेक्टर से किये हैं।

अपने ज्ञापन में मुड़पार के ग्रामीणों ने बताया कि विकासखण्ड अकलतरा के ग्राम मुड़पार में क श्याम एथेनाल एण्ड स्प्रीट लिमिटेड द्वारा उद्योग लगाया जा रहा है, उद्योग हेतु अवैध रूप से बोर खनन का कार्य जोर शोर से चल रहा है। उक्त कंपनी के द्वारा ज्यादा मात्रा में बोर खनन कराये जाने से गांव में पानी की समस्या होगी, जो कि ग्राम मुडपार पूरे ब्लाक व जिले में खेती बाडी, किसानी के नाम से जाना जाता है, उद्योग के बोर खनन कार्य कराये जाने पर गांव की खेती बाडी के लिये पानी की समस्या गांव वालों के लिये तकलीफ का विषय है। इसकी शिकायत के लेकर ग्रामीण मंगलवार को कलेक्टर पहुंचे थे। ग्रामीणों ने मांग की हैं श्री श्याम एथेनाल एण्ड स्प्रीट लिमिटेड द्वारा कराये जा रहे बोर खनन कार्य पर तत्काल रोक लगाया जाये। ताकि हम सब ग्राम वासियों को भविष्य में होने वाली जल की समस्या से निजात मिल सके। इस दौरान ग्राम मुड़पार से उप सरपंच रजनी सुनील पटेल, पंच प्रहलाद गीर गोस्वामी, जागेश्वर यादव, सावित्री पटेल, शिवकुमार केवट, भुवनेश्वरी पटेल, अनीता पटेल, फुलेश्वर दास वैष्णव, चित्ररेखा बाई पटेल, कृष्णा कुमार पटेल, राधे लाल पटेल, श्रवण कुमार चौरसिया, शत्रुहन कुमार पटेल, ओमप्रकाश यादव, भूपेंद्र केवंट, परमेश्वर गीर, लीलाराम पटेल, रामरतन पटेल मौजूद रहे।
——————