छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

दिल्ली में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में अंजू केवट और  रेशमा कश्यप ने कास्य पदक जीतकर क्षेत्र का मान बढ़ाया

जांजगीर चांपा। थाना बलौदा क्षेत्र के कुमारी अंजू केंवट शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ढोरला थाना बलौदा एवं कुमारी रेशमा कश्यप शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रामपुर थाना बलौदा ने उक्त प्रतियोगिता में भाग लेकर दोनों ने कास्य पदक जीतकर आगमन होने पर थाना बलौदा में उन्हें एवं उनके कोच एवं माता -पिता को पुष्पमाला एवं नगद ईनाम देकर जांजगीर चांपा पुलिस की ओर से थाना प्रभारी बलौदा मनोहर सिन्हा द्वारा सम्मानित किया गया है।