खरसिया। नगर की महिला जागरण मंडल एवं श्री युगल उपासक उत्सव मंडल के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 27, 28 एवं 29 जनवरी 2024 को शहर के गंज बाजार स्थित श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में तीन दिवसीय श्री कृष्ण लीला महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है, जिसमें प्रतिदिन दोपहर 3:00 से शाम 6:00 बजे तक श्रीधाम वृंदावन से पधारे बृजवासियों की 20 से अधिक कलाकारों की टीम भगवान श्री कृष्ण जी की जीवंत झांकियां एवं लीलाओं की प्रस्तुति देंगे एवं यह कार्यक्रम श्री धाम वृंदावन का प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम है, जिसमें भगवान श्री कृष्ण जी की लीलाओं एवं रासलीलाओं को देखने के लिए लोग उमड़ते है। लगभग 20 वर्षो बाद खरसिया नगर में यह आयोजन किया जा रहा है। तीन दिवसीय आयोजन को लेकर जहां व्यापक रूप से तैयारीयां की जा रही है, तो वहीं इसका प्रचार प्रसार भी व्यापक रूप से किया जा रहा है, आयोजन समिति ने समस्त धर्म प्रेमियों से आग्रह किया है की कार्यक्रम में सपरिवार शामिल होकर पुण्य के भागी बने।