छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

आरडी 11 जांजगीर को हराकर प्रथम चांपा ने किया खिताब पर कब्जा, शारदा चौक में टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन

जांजगीर चांपा। आरडी क्लब जांजगीर के शारदा चौक में टेनिस बॉल क्रिकेट का आयोजन 7 जनवरी से किया जा रहा था, जिसका फाइनल मैच आज आरडी 11 जांगगीर और प्रथम 11 चांपा के मध्य खेला गया। इसमें प्रथम 11 चांपा के कप्तान संदीप शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।

इसमे निर्धारित 10 ओवर का सामना करते हुए 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 185 रनो का लक्ष्य दिया, जिसमे प्रथम 11की और से गोपाला यादव ने नाबाद 37 बाल में 125 रनो की पारी खेली। जवाबी पारी खेलते हुए आरडी इलेवन की टीम अपने निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 120 रन ही बना सकी और 64 रनो से प्रथम 11 चांपा ने कप और 21000 नगद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमर सुल्तानिया एवम कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रमेश पैगवार के हाथों प्राप्त किया। फाइनल मैच में प्रथम 11 चांपा के सभी खिलाड़ियों पंकज सावरकर, प्रेम देवांगन, सोमेश राजपूत, संदीप शर्मा, सानू मिर्जा, प्रकाश देवांगन, दीपक, संजू, जय भरत पटेल, विकास सिंह, विकास यादव, नानू देवांगन, राजा इंगले का प्रदर्शन शानदार रहा। उपविजेता टीम को 11000 और कप दिया गया।