छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

कोसमंदा गांव की 3 बेटियों ने अंतरराष्ट्रीय कराते में गोल्ड मेडल प्राप्त कर गांव का नाम किया रोशन, फ्रांस, ईरान, केनिया व इंडोनेशिया को परास्त कर स्वर्ण पदक पर जमाया कब्जा

सुरेश कुमार यादव@जांजगीर चांपा। हैदराबाद के सरूरनगर इंडोर स्टेडियम में 28 जनवरी को वर्ल्ड नाकायामा सोतो कान कराते के तत्वावधान में द्वितीय वर्ष सेकण्ड ओपन इनविटेशन मार्शल आर्ट चाइम का आयोजन किया गया, जिसमें भारत के 15 राज्यो सहित 12 देशो के लगभग 2 हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया। छत्तीसगढ़ कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष रामु भैना व उपाध्यक्ष मुरली नायर के मार्गदर्शन में 17 खिलाड़ियों ने भाग लिया। कोसमन्दा गांव की एक छोटे से किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाली ममता, छाया व कविता ने कठिन परिश्रम के दम पर अपने परिवार, गांव व छत्तीसगढ़ का नाम सदैव के लिये इतिहास के पटल पर लिख दिया है। जैसे ही सूचना मिली कि गांव आ रहे है सैकड़ो लोगो का विशाल जुलूस गाजे-बाजे के साथ अपने होनहार बेटी की स्वागत के लिये उमड़ पड़ा। जुलूस के रूप में गांव के मुख्य देवी-देवताओं से आशीर्वाद लेते हुए घर तक छोड़ने गये।