छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

एचएमएस ने यूनियन बाइक रैली निकाल कर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन, वेज रिवीजन, अस्पताल निर्माण और ठेका मजदूरों का बीमा है मुख्य मुद्दा

जांजगीर चांपा। पूर्व निर्धारित बाइक रैली कार्यक्रम के मुताबिक छत्तीसगढ़ पावर मजदूर संघ (एचएमएस) यूनियन के बैनर तले बड़ी संख्या में मजदूरो ने ग्राम नरियरा से बाइक रैली निकाल कर जांजगीर जिला मुख्यालय में कलेक्टर आशीष छिकारा को ज्ञापन सौंपा है।

एचएमएस यूनियन के महामंत्री बलराम गोस्वामी ने बताया कि कारखाना में कार्यरत श्रमिको के वेतन में विसंगति है, साथ ही पिछले वर्ष के वेतनवृद्धि में कुछ खामियाँ भी थी, जिससे मजदूरो में रोष था, और अस्पताल निर्माण का वादा भी समझौता पत्र में शामिल था, इसके अलावा ठेका मजदूरों के बीमा को लेकर भी ठेकेदारों द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है, साथ ही अन्य मूलभूत सुविधाओं की मांगों को लेकर हमने प्रशासन के माध्यम से 15 दिवस का समय दिया है, बाइक रैली में प्रमुख रुप से संघ के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद साहू, कार्यवाहक अध्यक्ष शेरसिंह राय, मूलचंद नोरगे, मुकेश दुबे, सतीश बर्मन, अविनाश महिपाल, अंजोर दास, दाऊलाल लहरे, अशोक राठौर, रवि नोरगे, रघुराज निर्मलकर, वीरेंद्र यादव, विनोद यादव, श्रवण निर्मलकर, शोभाराम साहू, बांकेबिहारी वैष्णव, बलराम जगत, विजय साहू, दिनेश निर्मलकर, मदन राठौर, मुकेश राठौर, शशिकांत राठौर, प्रदीप राठौर, रामकुमार कैवर्त्य, रोहित कुर्रे, विनय मरावी, धनसिंह जगत, मानेश नोरगे, मनमोहन नेताम, हीरा दास सहित लगभग 500 की संख्या में श्रमिक शामिल हुए।

वीडियो…।