छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

सरस्वती शिशु मंदिर चांपा में विद्यारंभ संस्कार 14 फरवरी को

चांपा। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपा में 14 फरवरी 2024 दिन बुधवार को विद्यारंभ संस्कार व बसंत पंचमी पूजन धर्म ग्रंथों के अनुसार होगा।

संस्कारों और शिक्षा से व्यक्ति का जीवन संवर जाता है. जब बच्चा शिक्षा ग्रहण करने के योग्य हो जाता है तब विद्यारंभ संस्कार किया जाता है. सोलह संस्कारों में एक संस्कार विद्यारंभ संस्कार होता है. विद्यारम्भ संस्कार द्वारा बालक-बालिका में उन मूल संस्कारों की स्थापना का प्रयास किया जाता है, जिनके आधार पर उसकी शिक्षा मात्र ज्ञान न रहकर जीवन निमार्ण करने वाली हितकारी विद्या के रूप में विकसित हो सके। समारोह द्वारा बालक के मन में ज्ञान प्राप्ति के लिए उत्साह पैदा किया जाता है। विद्यारंभ संस्कार के दिन बच्चे के हाथ में अक्षत, फूल, रोली दें और मंत्रों का जाप करते हुए गणपति और देवी सरस्वती मां की पूजा करें.
स्कूल प्रबंधन ने सभी से आग्रह किया है कि अपने पाल्य जो (बच्चे) 3 वर्ष से 5 वर्ष बच्चे को विद्यारंभ संस्कार में जरूर सम्मिलित कराएं। सरस्वती शिशु मंदिर उच्तर माध्यमिक विद्यालय चांपा परिवार संपर्क सूत्र -9425231220-7000344901-8770756783