छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

चांपा के बिजली विभाग को किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार, गिर रहे विद्युत खंभे को शिकायत के बाद भी हटाने की नहीं है फुर्सत

चांपा। शहर का बिजली विभाग इन दिनों इतना गैरजिम्मेदार हो गया है कि शिकायत और बार बार आग्रह के बावजूद विभाग को किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है। शहर के रहसबेड़ा ब्राह्मणपारा में विनोद मिश्रा घर के पास विद्युत खंभा गिर रहा है, जो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है। पास में ही एक वृक्ष है, जो तेज हवा चलने पर उसकी डंगाली तार व खंभा में टकराकर कोई अनहोनी कर सकता है। कोई बड़ी घटना घटे, इसके पहले मोहल्ले के कुछ जागरूक लोगों ने बीते 27 दिसंबर को स्थानीय बिजली विभाग को आवेदन दिया था, लेकिन गैरजिम्मेदार विजली विभाग खंभे को हटाने रुचि ही नहीं ले रहा है।

सभी जगह बिजली विभाग के कामकाज से ज्यादातर लोग नाखुश रहते हैं। क्योंकि सबकी अपनी अपनी समस्या रहती है, लेकिन कोई जनहित की सार्वजनिक समस्या है तो उस पर विभाग को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए। कुछ इसी तरह की जनहित और इमरजेंसी जैसी समस्या रहसबेड़ा ब्राह्मणपारा में विनोद मिश्रा घर के पास की भी है, जहां लगा विद्युत पोल गिरने के कगार पर है। उसका झुकाव दिन ब दिन धरती की ओर बढ़ते ही जा रहा है। मोहल्लेवासियों के मन में विद्युत खंभा गिरने और कोई बड़ी दुर्घटना होने का डर है। यही वजह है कि मोहल्ले के लोगों ने बीते 27 दिसंबर को एक आवेदन प्रस्तुत करते हुए विभाग के जिम्मेदारों से इस गंभीर समस्या से अवगत कराया था, लेकिन विभाग के कर्मचारी अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा सके हैं। विभाग के जिम्मेदारों से बात करने पर आज कल करके महज आश्वासन ही दे रहे हैं। इससे समस्या का हल नहीं निकल पा रहा है। स्थिति को देखते हुए यही लगता है कि शायद विद्युत विभाग को किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है।