छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाकर मतदान के लिए किया जागरूक, स्वीप योजना के तहत चल रहा अभियान

जांजगीर-चांपा। स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार स्वामी आत्मानंद शास. उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय क्र. 01 जांजगीर के छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा मानव श्रृंखला का निर्माण कर मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम चुनाव को होने वाले विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम में मतदाता सूची में अपना नाम चेक करने तथा 18 वर्ष के युवाओं को नया मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान प्रभारी प्राचार्य बी पारिया ने विद्यार्थियों से शत प्रतिशत मतदान के लिए आसपास के लोगों को प्रेरित करने अपील की। कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के व्याख्याता एवं एनसीसी अधिकारी दिनेश चतुर्वेदी द्वारा किया गया। विद्यालय के सभी स्टॉफ़, कोणार्क व केसरी शिक्षा महाविद्यालय के छात्राध्यापकों का विशेष योगदान रहा।