खरसियाछत्तीसगढ़

सूने मकान का ताला तोड़ने वाले आरोपी गिरफ्तार, खरसिया पुलिस ने जब्त की बड़ी मात्रा में चोरी किए गए सोने चांदी के जेवरात

खरसिया। सूने मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर दिया गया। मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस की टीम ने छानबीन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। आरोपी के कब्जे से बड़ी मात्रा में जेवरात बरामद हुआ है

पुलिस के अनुसार खरसिया निवासी अमन अग्रवाल के चंदनतालाब रोड भगत कालोनी खरसिया स्थित मकान से चोरों ने सोने चांदी का जेवरात तथा नगदी रकम 25000 रुपए पर हाथ साफ कर दिया है। पुलिस ने धारा 457, 380 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। मामले में पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय संजय महादेवा एवं एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल के मार्गदर्शन पर चौकी प्रभारी खरसिया निरीक्षक सौरभ द्विवेदी की टीम  सउनि. पृथ्वीराज मोहंती, प्रधान आरक्षक शंकर सिंह क्षत्री, प्रआर अशोक देवांगन, आरक्षक. कीर्ति सिदार, आरक्षक साविल चंद्रा, आर सोहन यादव, आरक्षक मुकेश यादव ने खरसिया शहर मे आने जाने वाले सभी मार्ग पर लगे सीसीटीव्ही केमरो की लगातार मानिटरिंग की। अपराधी ने घटना कारित करने के दौरान अपने चेहरे को टोपी और गमछे से छुपा दिया था। इसलिये आरोपी की पहचान नही हो पा रही थी। पुलिस के काफी प्रयास व खबरी नेटवर्क से प्राप्त सूचना के आधार पर अपराधी को पकडा गया। आरोपी आकाश जायसवाल उर्फ बडकु पिता सेतराम जायसवाल उम्र 28 वर्ष साकिन शिवा नगर केवडाबाडी बस स्टेण्ड के पीछे रायगढ ने पुछताछ पर बताया कि दिनांक 22. 01.24 को खरसिया मे घुमने आया था। अधिकतर लोग राममंदिर निर्माण के उपलक्ष्य मे उत्सव मना रहे थे। जिसका फायदा उठाकर खरसिया शहर मे पैदल घुम-घुम कर चंदनतालाब रोड भगत कालोनी स्थित पक्का मकान का गेट का ताला को राड से तोडकर सीढी से उपर कमरे मे जाकर कमरे का आलमारी का लॉकर को तोडकर सोने चाँदी का जेवरात एवं नगदी रकम 25000 रुपए  को चोरी कर लिया। कुछ रकम को घुमफिर कर खर्च कर दिया। सोने चाँदी का जेवरात एवं बचा हुआ नगदी रकम 7000रू को अपने घर मे छिपाकर रखना बताया। इसके अलावा रायगढ सीएमओ आफिस के सामने भगवानपुर मे एक पक्के मकान मे दिनांक 14.01. 24 को रात मे घर का ताला तोडकर आलमारी मे रखे सोने चांदी का जेवरात एवं नगदी रकम 15000रू को चोरी किया था। नगदी रकम को जुआ में हार गया और सोने चांदी के जेवरात को अपने घर मे छिपा कर रखा है। आरोपी के कब्जे से उसके रायगढ स्थित मकान से सोने चांदी का जेवरात 11 नग सोने की अंगुठी, दो नग सोने का पेण्डल सेट, दो नग सोने की चैन, दो नग सोने का कंगन, 03 जोडी चांदी का पायल, बिछिया, बच्चे का चांदी का कडा 03 जोडी जमुला कीमती एवं नगदी रकम सहित जुमला करीबन 11 लाख रु का माल बरामद कर जब्त किया गया है। आरोपी को गिरप्तार कर रिमाण्ड पर भेजागया।