सेमरिया में लाखों की चोरी, पर पुलिस ने लिखी 1.40 लाख की रिपोर्ट, तीर्थ यात्रा में परिवार के साथ गया था व्याख्याता
जांजगीर चांपा। बिर्रा के सेमरिया गांव में चोरों ने शासकीय हाईस्कूल के व्याख्याता घर को निशाना बनाया। व्याख्याता अपने परिवार के साथ तीर्थ यात्रा में गया था। सूने मकान में धावा बोलकर चोरों ने सोने चांदी के जेवर, लैपटॉप, डिजिटल कैमरा और 40 हजार नगद सहित करीब 6 लख रुपए का माल पार कर दिया। हालांकि बिर्रा पुलिस ने चोरी गए माल की कीमत महज एक लाख रुपए ही आंकी है।
पुलिस एफआईआर के अनुसार बिर्रा थाना क्षेत्र के सेमरिया निवासी कृष्ण कुमार कश्यप अपने परिवार के साथ तीर्थ यात्रा में गया था। उसकामकान पूरा सुना था, जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने घर का ताला तोड़कर अलमारी और दीवान में रखें सोने चांदी के जेवर और 40 हजार नगदी पर हाथ साफ कर दिया। गांव के कुछ लोगों ने घर की स्थिति देखकर कृष्ण कुमार कश्यप को इसकी जानकारी दी। तीर्थ यात्रा से वापस आने पर व्याख्याता ने सामान का मिलान किया। तब सोने चांदी के जेवर और 40 हजार नगद गायब मिले। उन्होंने मामले की सूचना बिर्रा पुलिस को भी दी। पुलिस ने चोरी का अपराध दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इस पूरे मामले में खास बात यही है की बिर्रा पुलिस में चोरी गए माल की कीमत सिर्फ एक लाख रुपए ही आंकी है।
चोरी के मामलों में पुलिस के हाथ खाली
आपको बता दें चोरी के मामले में अक्सर पुलिस चोरी गए माल का आंकलन काफी कम करती है, ताकि माथापच्ची कम करना पड़े। वैसे भी जिले की पुलिस चोरी के मामलों में फिसड्डी साबित हुई है। ज्यादातर चोरी मामले की फाइल धूल फांक रही है। पुलिस हत्या, लूट, बलात्कार सहित संगीन अपराधों का खुलासा कर लेती है। लेकिन चोरी के मामलों में पुलिस को सांप सूंघ जाता है। अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि चोरी के इस मामले में बिर्रा पुलिस कब तक चोरो को पकड़ पाती भी है या नहीं।