छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाशिक्षा – रोज़गार

आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने डीएलएड प्रथम वर्ष डाइट के छात्रों ने डीईओ को सौंपा ज्ञापन

जांजगीर चांपा। डाइट जांजगीर में डीएलएड. प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं ने आगामी शिक्षक भर्ती की परीक्षा हाल में अध्ययनरत प्रशिक्षार्थियों को भी शामिल करने एवं दस्तावेज सत्यापन के लिए अतिरिक्त समय प्रदान कराने की मांग डीईओ को ज्ञापन सौंपकर की है।

ज्ञापन में बताया गया है कि डीएलएड. प्रथम वर्ष 2023-24 के नियमित छात्राध्यापकों ने छत्तीसगढ़ राज्य में आगामी होने वाली शिक्षक भर्ती की परीक्षा को हाल में कराते हुए उन्हें भी शामिल किया जाए। सुप्रीम कोर्ट व संचालक एनसीईआरटी रायपुर ने डीएलएड प्रथम वर्ष में अध्यनरत प्रशिक्षार्थियों को सीटीईटी व सीजी टीइटी परीक्षा के लिए पात्र माना है। वहीं आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा छत्तीसगढ़ राज्य में सत्र 2023- 25 के मध्य यदि आयोजित होती है, तो डीएलएड प्रथम वर्ष के छात्राध्यापक ( प्रशिक्षार्थी) को डीएलएड द्विवर्षीय पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष 2024 में उत्तीर्ण होने के पश्चात  परीक्षार्थी 2025 के लिए रहेंगे। जिन्हें शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने तथा अपने दस्तावेज सत्यापन के लिए अतिरिक्त समय प्रदान किया जाए, ताकि सभी डीएलएड प्रथम वर्ष 2023-24  के छात्राध्यापक  आगामी आयोजित होने वाले शिक्षक भर्ती में सम्मिलित हो सके।
———-