सरस्वती शिशु मंदिर चांपा के पूर्व छात्रों ने की अनूठी पहल, सशिमं की 11 शाखाओं में वितरण की शिक्षण सामग्री
चांपा। सरस्वती शिशु मंदिर चांपा के सत्र 2000 के पूर्व छात्र-छात्राओं ने अपने स्कूल से प्राप्त शिक्षा के ही अनुरूप “जहां आवश्यकता वहां निवेश“ की प्रथा को कायम रखते हुए सभी सरस्वती सेवा केंद्र की 11 शाखाओं में छोटे छोटे बच्चों के लिए 11 नग वाइट एंड ब्लैक बोर्ड, 11 नग मार्कर पेन, 22 नग दरी, 440 पहाड़ा, 4 नग पंखा, 11 नग कुर्सी, 450 पेंसिल आदि जैसे आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया।
इसका मुख्य उद्देश्य देश के भविष्यगढ़ताओं के अध्यापन कार्य मे मूलभूत सामग्रियों का अभाव न होना था। इसी कड़ी में पूर्व छात्र छत्रपाल सिंह क्षत्री ने उपस्थित बच्चों को अपने बेच के सभी प्रतिभावन छात्रों का नाम और उनकी उपलब्धि बताई और बच्चों से उम्मीद जताई कि वे भी उनसे भी बड़े पद पर आसीन हो। साथ ही अपने शब्दों से उन्होंने ये भी जाहिर किया कि उन्नत्ति पथ का कोई शार्ट कट नहीं होता। बता दें श्री क्षत्री मंच प्रवक्ता के साथ हास्य कवि सम्मेलन भी करते रहे है। इस कारण वे बच्चों को उनके ही तरह बहुत अच्छे से समझा रहे थे। इस पुनीत कार्य मे शिशु मंदिर के अश्वनी कश्यप के साथ आचार्य नवनीत सोनी एवं सत्र 2000 के पूर्व छात्रः-शिल्पी मोदी, कौशलेन्द्र देवांगन, निखिल शर्मा, शरद अग्रवाल, पूनम गुप्ता, पूनम पालीवाल, राम किशन देवांगन, सुनील शर्मा, दुर्गा कृपलानी, घनश्याम मोदी, गुलाब मोदी, विवेक वर्मा, रमाकांत देवांगन, आशा देवांगन, शेषनारायण सोनी, शिव नारायण सोनी, शलेन्द्र देवांगन, अजय पटेल, दिशा केसरवानी, श्रीकांत कसेर, सविता गोश्वामी, सत्यनाराण सोनी, हेमंत देवांगन, मयंक दुबे, छत्रपाल सिंह क्षत्री आदि छात्र छात्राओं का सहयोग प्राप्त हुआ।