छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
शांतिपूर्ण होली मनाने कोसमंदा ग्राम समिति की बैठक हुई आयोजित

सुरेश कुमार यादव@कोसमंदा। चांपा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कोसमन्दा में चांपा थाना प्रभारी के आह्वान पर बुधवार को होली शांति पूर्वक मनाने के लिए ग्राम समिति की बैठक रखी गई। बैठक में सरपंच गजाधर कौशिक, सचिव यंत्रलाल चौहान, कोटवार बृजलाल सहिस, कोटवार संतोष, पंच दिनेश राठौर, पंच परमेश्वर कौशिक,पंच संजू यादव,पंच सियाराम,पंच ओमकार कश्यप,सुरेश यादव रिपोर्टर, रामरतन राठौर, ओमकार यादव,डोम धीवर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुवे।बैठक मे मुख्य रूप से होली शान्ति पूर्वक कैसे सम्पन हो इस पर चर्चा किया गया।जैसे जबरजस्ती रंग नही लगाने,तार के नीचे होली नही जलाने,नशा का सेवन नही करने,मुखोड़ा लगाकर होली नही मनाने,तेज आवाज तेज गति पर बाइक नही चलाने,डीजे प्रतिबंधित आदि विषयों पर चर्चा किया गया।