छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

निधन – श्रीमती प्रेमी सिंह

चांपा। नगर के प्रतिष्ठित नागरिक एवं प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड चांपा के सीनियर इंजीनियर अनवर राज सिंह की माता एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. श्रीमती शिरीन सिंह की सास श्रीमती प्रेमी सिंह (94) का निधन 25 मार्च 2024 को हो गया है, जिनके अंतिम संस्कार की विधि सियोन चर्च चांपा के मसीही कब्रस्तान में 26 मार्च 2024 को हुई। इस मौके पर परिजन व सामाजिकजन सहित शुभचिंतक गण मौजूद रहे।