छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

जनपद प्राथमिक शाला व बालक पूर्व माध्यमिक शाला कोसमंदा में संयुक्त रूप से मनाया गया न्योता भोज

कोसमंदा के उत्साही युवको व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा जनपद प्राथमिक शाला व बालक पूर्व माध्यमिक विद्यालय में संयुक्त रूप से न्योता भोज का कार्यक्रम गुरुवार को रखा गया।कार्यक्रम में सरपंच गजाधर कौशिक, सचिव यंत्रलाल चौहान,पंच संजोग बरेठ,पंच श्री राम खरे,पंच ओमकार कश्यप, पंच परमेश्वर कश्यप, कोटवार संतोष,जनपद प्राथमिक शाला के समस्त बच्चे,स्टाफ रसोईया समिति, बालक पूर्व माध्यमिक विद्यालय से समस्त बच्चे, स्टाफ व रसोइया समिति सामिल हुवे,कार्यक्रम का सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा किया।आयोजन कर्ताओं में हरीश राठौर, गुलशन श्रीवास,राकेश साहू,दाऊ राम राठौर, केशव कश्यप, कुलदीप नामदेव,हेमंत राठौर,सुरेश कुमार यादव आदि थे।

रिपोर्ट: सुरेश कुमार यादव