छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाराजनीति

वरिष्ठ कांग्रेस नेता मो. इब्राहिम मेमन का बड़ा बयान, जांजगीर चांपा सहित प्रदेश की सभी सीटें जीतने का किया दावा

जांजगीर-चांपा। लोकसभा चुनाव में जुबानी जंग छिड़ी हुई है। भाजपा, कांग्रेस सहित विभिन्न राजनीतिक दल चुनाव जीतने तमाम हथकंडे अपना रहे हैं। आरोप प्रत्यारोप का दौर भी पूरे शबाब पर है। इसी बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता मो. इब्राहिम मेमन ने बड़ा दावा करते हुए जांजगीर चांपा, कोरबा, राजनांदगांव सहित प्रदेश के सभी सीटों को जीतने का दावा किया है।

उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव जीतने के लिए भाजपा कांग्रेसियों पर सरकारी जांच एजेंसियों का दुरूपयोग करते हुए कार्रवाई करा रही है। उन्होंने कहा कि अब तक जितनी भी कार्रवाई हुई है, उनमें से ज्यादातर नेता कांग्रेसी ही है। ऐसी स्थिति में सरकारी एजेंसियों की कार्रवाई और भाजपा की नीति आम जनता अच्छी तरह से समझ रही है, जिसका जवाब चुनाव में देने का मन जनता ने बना लिया है। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी सीटें कांग्रेस के खाते में ही आएगी। उन्होंने कहा कि दस साल के कार्यकाल में भाजपा की कथनी और करनी में बड़ा अंतर सबको दिखा है। भाजपा सरकार कार्पोरेटरों का रिबोट कंट्रोल बनकर काम कर रही है। जबकि देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी आदि की मार से त्रस्त हो गई है, जिसका मुंहतोड़ जवाब चुनाव में दिया जाएगा।