हॉटल रीत में चांपा पत्रकार संघ का होली मिलन समारोह कल, जिले के जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में होगा भव्य आयोजन

चांपा। चांपा पत्रकार संघ का होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन कल दोपहर 12 बजे ओम सिटी में स्थित हॉटल रीत में किया जाएगा, जिसमें शहर के गणमान्य नागरिकों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूर्ण हो गई है। चांपा में लंबे समय के बाद शहर के पत्रकारों ने एकजुटता दिखाते आगे चांपा हित की दिशा में कार्य करने का निर्णय लिया है।
चांपा पत्रकार संघ की बैठक में होली मिलन समारोह भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया था। इसके तहत कल 3 अप्रैल को दोपहर 12 बजे ओम सिटी स्थित हॉटल रीत में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन शहर और जिले के गणमान्य नागरिकों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में होगा। कार्यक्रम की तैयार लगभग पूर्ण हो चुकी है। लंबे समय बाद चांपा पत्रकार संघ के पत्रकारों ने अपनी सक्रियता दिखाई है। होली मिलन समारोह आयोजन के बहाने सभी पत्रकार शहर हित की दिशा में आगे भी कार्य करते रहने का निर्णय लिया है। होली मिलन समारोह को जिले के जनप्रतिनिधियों और प्रतिष्ठित नागरिकों की उपस्थिति में भव्य बनाने की दिशा में प्रयास किया गया है।