छत्तीसगढ़सक्ती

संयोगिता सिंह जूदेव को राष्ट्रीय/प्रांतीय प्रवास समिति रायगढ़ लोकसभा का बनाए गए प्रभारी

सक्ती। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ के प्रदेश महामंत्री एवं मुख्यालय प्रभारी जगदीश रोहरा ने राष्ट्रीय प्रांतीय प्रवास समिति के लिए छत्तीसगढ़ के अलग-अलग लोकसभाओं के लिए प्रभारीयों की नियुक्ति की गई है । इसमें रायगढ़ लोकसभा के लिए दिवंगत कुमार दिलीप सिंह जूदेव, जशपुर राजघराने की छोटी बहू संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव को राष्ट्रीय/ प्रांतीय प्रवास समिति का प्रभारी बनाया गया है ।

आपको बता दे की रायगढ़ लोकसभा में राजनीतिक परिवेश से जूदेव परिवार का काफी प्रभाव रहा है । वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का काफ़ी पारिवारिक सम्बन्ध है । संयोगिता सिंह वर्तमान में चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में काफी सक्रिय नेत्री हैं और लगातार भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने जनसंपर्क करते हैं । वे प्रदेश भाजपा कार्यसमिति एवं विशेष आमंत्रित सदस्य हैं । जशपुर और रायगढ़ मिलकर एक लोकसभा बनती है जिसमें जशपुर राजघराने का काफ़ी अहम भूमिका प्रत्येक चुनाव में रहा है । इस संबंध में संयोगिता सिंह ने अपने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किए हैं, उन्होंने कहा है कि संगठन और पार्टी सर्वोपरि है, उन्होंने लोकसभा की जिम्मेदारी दी है जिसे मैं पूरी निष्ठा पूर्वक निर्वहन करूंगी ।